रिठाला में अरविन्द केजरीवाल सरकार की नई स्कूल बिल्डिंग हर तबके के बच्चों को बड़े सपने देखने की ताक़त देगी, देश के सबसे शानदार प्राइवेट स्कूलों को मात देगी, विश्वस्तरीय शिक्षा के ज़रिये, भारत को नंबर 1 बनाने के मिशन को सफल बनाएगी-शिक्षा मंत्री आतिशी
हमारी सरकार बनने के बाद अरविंद केजरीवाल जी और मनीष सिसोदिया जी मंच से कहा करते थे कि हम दिल्ली के सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूल से भी शानदार बनायेंगे तो लोग हँसा करते थे और पूछते थे कि क्या यह सपना पूरा हो सकता है क्या ?
उन्होंने कहा कि 2015 से पहले स्कूलों में घुसते के साथ ही टॉयलेट की बाद्बू आती थी| स्कूल में पर्याप्त क्लास रूम नहीं होते थे और बच्चे बाहर कोरिडोर में बैठते थे| क्लासरूम की खिड़किया,दीवारें और छत टूटी होती थी ,लाइट टूटी होती है| बच्चों के बैठने के लिए डेस्क नहीं होते थे| लेकिन मै दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिक्षाक्रांति के जनक मनीष सिसोदिया जी को साधुवाद देने चाहूंगी| उन्होंने सरकार में शिक्षा को पहली प्राथमिकता बनाई | दिल्ली सरकार को देश की पहली ऐसी सरकार बनाया जो जो हर साल अपने बजट का 25 परसेंट खर्च शिक्षा पर करती है |
*मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी और दिल्ली शिक्षा क्रांति के जनक श्री मनीष सिसोदिया ने सरकारी स्कूलों के प्रति बदला पेरेंट्स का नजरिया
उद्घाटन के अवसर पर समारोह में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि,इस इलाके में कोई प्राइवेट स्कूल भी इतना शानदार नही होगा जितना शानदार यह सरकारी स्कूल बन कर तैयार हुआ है | उन्होंने कहा कि,पिछले 8 साल में अरविंद केजरीवाल जी की सरकार बनने से पहले देश के लोगों में सरकारी स्कूल को लेकर एक अलग तरह की अवधारना थी | पहले ऐसे माना जाता था कि जिसके पास भी पैसा है वो अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में भेजेगा और उन्हें अच्छी शिक्षा मिलेगी | और जिसके पास पैसा नहीं है वो अपने बच्चों को मज़बूरी में सरकारी स्कूलों में भेजेगा|
*भारत को दुनिया का नंबर 1 देश तभी बन पायेगा जब देश के हर बच्चे को बेहतरीन शिक्षा पाने का अवसर मिल पायेगा*
शिक्षा मंत्री ने कहा कि, हर बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले यह सपना इसलिए भी है क्योंकि अगर हम भारत को दुनिया का नंबर 1 देश बनाना चाहते है तो वह तभी संभव है जब हम देश के हर बच्चे को बेहतरीन से बेहतरीन शिक्षा का अवसर दे पाए | उन्होंने कहा कि जितने भी विकसित देशों की बात हम करते है वह सभी ने अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में शानदार शिक्षा के अवसर दिए है|
उन्होंने कहा कि जो दिल्ली में शिक्षा क्रांति आयी है ये न सिर्फ बच्चों को बेहतरीन भविष्य दे रही है बल्कि ये भारत को दुनिया का नंबर.1 देश बनाने का एक अहम कदम है| जिसकी नींव श्री अरविंद केजरीवाल जी और श्री मनीष सिसोदिया जी ने रखी है| उन्होंने कहा कि दिल्ली की शिक्षाक्रांति न सिर्फ बच्चों को सपने देखने का मौका दिया है बल्कि उसे पूरा करने का भी मौका दिया है| आज दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाला बच्चा को गाड़ियों में रूचि है तो वह यह नहीं सोचता की गाड़ी के दुकान में मैकैनिक बनूँगा बल्कि वह यह सपने देखता है कि देश और विदेश की प्रतिष्ठित कार कम्पनी में इंजिनियर बनूँगा, उसका सीईओ बनूँगा | उन्होंने कहा कि 10वीं या 12 वीं की परिणाम को भी देखे तो हमे पता चलता है कि पिछले 6 साल से दिल्ली के सरकारी स्कूल के परिणाम देश भर के प्राइवेट स्कूलों के परिणाम से बेहतर आ रहे है |
उन्होंने कहा कि जैसे श्री अरविंद केजरीवाल जी और श्री मनीष सिसोदिया जी के विज़न के साथ ये बेहतरीन स्कूल मिला है वैसे ही जो बच्चे इस बेहतरीन स्कूल में पढ़ेंगे वो भी देश और समाज के लिए एक बेहतरीन सपना देखे कि हम शिक्षा के माध्यम से कैसे भारत को नंबर. 1 देश बना सकते है |
इस मौके पर रिठाला के विधायक श्री मोहिंदर गोयल ने कहा कि, मैं बहुत सौभ्याग्यशाली हूं कि मै अरविंद केजरीवाल जी व दिल्ली शिक्षा क्रांति के जनक श्री मनीष सिसोदिया जी के टीम का हिस्सा हूं | उन्होंने कहा कि जब मैंने अपने क्षेत्र के स्कूल की बदहाल व्यवस्था मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी व श्री मनीष सिसोदिया जी के सामने रखी तो उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया कि बच्चों के लिए जल्द से जल्द एक शानदार स्कूल का निर्माण किया जायेगा | उन्होंने कहा कि मै मनीष सिसोदिया जी का दिल के गहराइयों से धन्यवाद करना चाहता हूं कि उनके प्रयास से आज यह आलीशान स्कूल भवन हम सब के बीच तैयार हो चूका है |
उन्होंने ने कहा कि श्री अरविंद केजरीवाल जी और श्री मनीष सिसोदिया जी के शिक्षा को लेकर जो विज़न है उससे दिल्ली के माता-पिता की सरकारी स्कूलों के प्रति अवधारणा बदली है| आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों देश और विदेशों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है | बहुत सारे राज्य दिल्ली के शिक्षा मॉडल के बारे में जानने के और समझने के लिए यहां आते है | उन्होंने ने कहा कि दिल्ली के माता पिता अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकाल कर सरकारी स्कूलों में दाखिला करवा रहे है और यह हम सभी के लिए गर्व की बात है |
बता दें कि नई बिल्डिंग में 2 शिफ्ट में 5500 से ज़्यादा बच्चे पढ़ सकेंगे।
*नए स्कूल बिल्डिंग की विशेषताएं*
-> 50 क्लासरूम
-> 10 लैब्स, 2 लाइब्रेरी, ऑफिस और स्टाफ रूम, एक्टिविटी रूम, लिफ्ट
-> 250 लोगों की क्षमता वाला वातानुकूलित मल्टी पर्पस हॉल