दिल्ली में बेखौफ घूमता दिखा अमृतपाल सिंह, CCTV फुटेज आई सामने

पिछले कई दिनों से पंजाब पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल खेल रहा खालिस्तानी समर्थन अमृतपाल सिंह अब दिल्ली में देखा गया है.

उससे जुड़ा एक सीसीटीली फुटेज सामने आया है जिसमें उसे भेस बदलकर दिल्ली की सड़कों पर घूमते हुए देखा जा गया है. पंजाब पुलिस 18 मार्च से उसकी तलाश में जुटी है. देशभर में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और वो लगातार पुलिस से छिपने के लिए इधर-उघर भाग रहा है. पंजाब पुलिस की तरफ से सर्च ऑपरेशन चलाए जाने के कुछ दिनों बाद अमृतपाल सिंह पंजाब से भागने में कामयाब रहा था.

इस दौरान उसने पुलिस को चकमा देने के लिए बार-बार गाड़ी बदली थी. पुलिस ने बॉर्डर एरिया को भी ब्लॉक कर दिया था लेकिन इसके बावजूद वो पंजाब से फरार होने में कामयाब रहा. इसके बाद खबर आई कि वो नेपाल पहुंच गया है और अब वहां से किसी और देश भागे की फिराक में है. इसी इनपुट के आधार पर पंजाब पुलिस भी सोमवार को नेपाल पहुंच गई.

वहीं दूसरी ओर नेपाल के इमिग्रेशन विभाग ने भी अमृतपाल का नाम सर्विलांस लिस्ट में डाल दिया था जिससे उसे कहीं भी देखे जाने पर तुरंत गिरफ्तार करके पंजाब पुलिस को सौंप दिया जाए.

जानकारी के मुताबिक नेपाली अखबार काठमांडू पोस्ट ने इस बात का दावा किया था कि अमृतपाल सिंह भारत से फररा हो कर नेपाल पहुंच गया है. ऐसे में दोनों देशों की पुलिस भी अलर्ट हो गई थी. अमृतपाल सिंह को ढूंढने के लिए पुलिस सादे कपड़ों में सर्च ऑपरेशन चला रही है और भारत-नेपाल बॉर्डर पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है. इससे पहले सोमवार को भी अमृतपाल सिंह की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वो अपने साथी पप्लप्रीत के साथ हाथ में एनर्जी ड्रिंक लिए नजर आ रहा था. वहीं जालंधर से भी एक तस्वीर सामने आई थी जिसमे वो रेहड़ी पर खराब बाइक के साथ बैठा हुआ देखा गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *