भाजपा द्वारा झुग्गी-बस्ती रात्रि प्रवास अभियान के अंतर्गत आज शालीमार बाग़ विधानसभा के बीजी ब्लॉक की सेवा बस्ती में पहुँचे शालीमार बाग़ के पूर्व पार्षद एवं पूर्व स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन उत्तरी दिल्ली नगर निगम श्री तिलक राज कटारिया ।
श्री कटारिया का झुग्गीवासियों के संग सेवा बस्ती के प्रधान श्री पंकज जी के घर रहना हुआ । साथ ही सभी बच्चों को कपड़े ( टी शर्ट ) वितरण किए गए ।
शाम में बच्चों की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे लड़कों ने कबड्डी वि लड़कियों ने बैडमिंटन खेल । विजेताओं की टिम को ट्रॉफी दी गई ।
रात्रि में सभी ने मिल कर हनुमान चालीसा का पाठ कर घर का भोजन प्रसाद ग्रहण किया । अंत में सभी ने केजरीवाल की नाकामियों पर संवाद किया व ठाना की दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव में इस झूठ बोलने वाली सरकार को हटाना है व भाजपा को जिताना हैं ।