विशेष संवाददाता चिमन लाल
बहादुरगढ़
थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने एक मकान से चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया गया। थाना प्रबंधक सेक्टर 6 बहादुरगढ़ ने बताया कि वीरपाल निवासी उत्तर प्रदेश हाल सैनिक नगर बहादुरगढ ने शिकायत देते हुए बताया कि 30 अप्रैल 2025 की रात को उसके घर के अन्दर कमरे में खुटी पर टगे हुये बैग से 2 कडे चाँदी के, नगदी व एक फोन चोरी हो गया। सूचना पर थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना की पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने उपरोक्त मामले का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहित, अंकितेश निवासी लाइनपार बहादुरगढ़ और दीपक निवासी अशोक नगर बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर चुराया गया मोबाइल फोन और कुछ पैसे बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।