मध्य जिला थाना नबी करीम पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर के आरोपी को मात्र 24 घंटे में मध्य प्रदेश से धर दबोचा

नई दिल्ली: बीते सोमवार 3 मार्च की सुबह पुलिस को सूचना मिली की मध्य दिल्ली के नबी करीम इलाके में प्लास्टिक के थैले में एक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस को चिन्नोट बस्ती इलाके में एक व्यक्ति का शव पाये जाने की सूचना सुबह करीब सात बजे मिली। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, व्यक्ति की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच प्रतीत होती है।

मध्य जिला डीसीपी संजय कुमार सैन ने बताया की सूचना मिलते ही थाना नबी करीम के एसएचओ अशोक कुमार बिना देरी किए पुलिसकर्मियों सहित मौके पर पहुंच गए। मौके पर मृत व्यक्ति की जांच में मृतक के सर में और चेहरे पर गहरे चोट के निशान पाए गए और उसके गले को कसकर कपड़े से बांधा हुआ था। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और मुल्तानी ढांडा की गली संख्या-10 में खून के धब्बे पाये, जो मुख्य रूप से शव को घसीटे जाने के कारण बने होंगे। पुलिस ने पूछताछ शुरू की और इन दौरान उस मकान में भी जा पहुंचे जहां आरोपी रहता था। मकान मालिक ने बताया की आरोपी राजू उर्फ मजबूत सिंह धाकड़ अभी 3 महीने पहले ही यहाँ किराए पर रहने आया था। पुलिस ने उस कमरे में भी खून के निशान पाए ,मौके से FSL और क्राइम टीम ने भी सभी सबूत जमा किए और इस मामले मे थाना नबी करीम में आईपीसी की धारा 302/201 के तहत एफआईआर नंबर 153/23 दर्ज कर आगे की जांच शुरू की।

डीसीपी संजय कुमार सैन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में अपराध स्थल से लगभग 80 मीटर की दूरी पर स्थित एक घर में रहने वाले एक व्यक्ति पर संदेह पैदा हुआ है। संदिग्ध व्यक्ति फरार था। पुलिस ने छानबीन शुरू की और सब डिवीजन पहाड़ गंज एसीपी नरेश खानन के देखरेख में स्पेशल स्टाफ और थाना नबी करीम से सब इंस्पैक्टर बलजीत सिंह , ASI सुरेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल पप्पू लाल मीणा, हेड कॉन्स्टेबल नागेश और कॉन्स्टेबल फतह सिंह की पुलिस टीम को मध्य प्रदेश के दतिया के लिए रवाना किया। दतिया पहुंची थाना नबी करीम पुलिस ने काफी छानबीन कर आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ ने आरोपी ने बताया की आरोपी राजू उर्फ मजबूत सिंह धाकड़ उर्फ चोकर s/o रामदास धाकड़ ,उम्र 40 वर्ष अभी कुछ समय से मध्य दिल्ली के नबी करीम में किराए पर रह रहा था। पहाड़ गंज में ही एक टैंट वाले के पास काम कर रहा था और वही टेंट वाले के यहां रिक्शा चलाने वाले की मुलाकात आरोपी मजबूत सिंह धाकड़ से हुई और आरोपी अपने घर दतिया जा रहा था तो उसने बस स्टैंड पर देखा की उसके पैसे उसकी जेब में नही है। आरोपी को शक हुआ की उनके 750 रुपए रिक्शे वाले जितेंद्र ने चुराए है और वो वापस आया और रिक्शे वाले जितेंद्र को बातो में लगाकर नबी करीम अपने किराए वाले घर ले आया। इस दौरान आरोपी ने रिक्शे वाले की हत्या कर उसकी लाश को बोरे में बंद कर नबी करीम 10 नंबर गली के पास फेंक दिया और मध्य प्रदेश के दतिया अपने घर फरार हो गया था।

आरोपी के पकड़े जाने से पूर्व काफी मशक्कत के बाद मध्य जिला नबी करीम थाना पुलिस के हवलदार नागेश ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए खेतो से भाग रहे हत्या के आरोपी मजबूत सिंह धाकड़ को कड़ी मशक्कत के बाद धर दबोचा। इस दौरान हेड कॉन्स्टेबल नागेश को पैर में काफी चोट भी आई , लेकिन उन्होंने हत्या के आरोपी को छोड़ा नही। इस दौरान हेड कांस्टेबल पप्पू लाल मीणा भी साथ रहे।

डीसीपी संजय कुमार सैन ने आगे बताया कि आरोपी पहले भी हत्या की 7 से जायदा वारदातो को मध्य प्रदेश के दतिया में अंजाम दे चुका है। आरोपी पर 7 एफआईआर पहले भी दर्ज है।और अब दिल्ली के नबी करीम में 3 महीने से रह रहा था। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया, जहा कोर्ट ने आरोपी को पुलिस कस्टडी में भेज दिया और फिलहाल पुलिस इससे गहन पूछताछ कर रही है। आगे जांच जारी है।

विशेष संवाददाता

मणि आर्य। दिल्ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *