“यूएसजी टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड ने हाइपर लोकल प्लेटफार्म लॉन्च करने की घोषणा की” कंपनी ने we watch नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण का निर्णय लिया ।

यूएसजी टेक सॉल्यूशन लिमिटेड की महत्वपूर्ण बैठक होटल हयात सेंट्रिक में संपन्न हुई। इस बैठक में कंपनी के अध्यक्ष जी.एन. गुप्ता, निदेशक दीपक गुप्ता, निदेशक विक्रम गोस्वामी और निदेशक शिखा भारद्वाज ने भाग लिया। इसके अलावा, यूएसए से आए ध्रु देसाई भी इस बैठक में शामिल हुए।
बैठक के दौरान, कंपनी ने एक नए प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया। इस प्रोजेक्ट के तहत, कंपनी we watch को अपने साथ जोड़ेगी और एक हाइपर लोकल प्लेटफार्म को मार्केट में लेकर आएगी।
इस प्लेटफार्म का उद्देश्य देश के लोगों तक हाइपर लोकल लेवल पर सभी प्रकार की सूचनाएं पहुंचाना है। कंपनी के निदेशक दीपक गुप्ता ने इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कैसे कंपनी आने वाले समय में अपने इस प्रोजेक्ट को मार्केट में लेकर आएगी और इसका फायदा आम लोगों को सभी प्रकार की सूचना मिलने से होगा। तो वहीं विक्रम गोस्वामी ने मार्केट में होने वाली गतिविधियों की जिम्मेदारी को संभालते हुए आने वाले चुनौतियों का सामना कर उनका समाधान करने की बात कही तो वहीं
टेक्नोलॉजी के विकास के लिए शिखा भारद्वाज ने पूरी जिम्मेदारी ली, जबकि इस प्रोजेक्ट को चलाने के लिए यूएसए से आए हुए ध्रु देसाई ने अपनी एक्सपर्टीज दी। इन सब चीजों को सुनने के बाद, कंपनी के अध्यक्ष जी.एन. गुप्ता ने इस पर अपनी मोहर लगाते हुए कंपनी सेकेट्री हिमांशी रावत को we watch के अधिग्रहण करने के संबंधित सारी कागजी कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए और कहा की जल्द ही आने वाले समय में उच्च गुणवत्ता वाला हाइपरलोकल प्लेटफार्म आम जनता के बीच लेकर आएंगे । अब जल्द ही, कंपनी मार्केट में हाइपर लोकल लेवल प्लेटफार्म लेकर आएगी जिससे आम लोगों को हर तरह की बेहतर से बेहतर सूचनाएं प्राप्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *