बॉलीवुड में करीब 2 दशकों तक पर्दे पर राज करने वाली अभिनेत्री रेखा ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं. रेखा ने कई किरदारों में ऐसी जान फूंकी कि आज भी उनके ये किरदार याद किए जाते हैं.
लेकिन रेखा अपने करियर से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रही हैं. रेखा अपने बेवाक अंदाज के लिए भी जानी जाती रही हैं.
रेखा ने सिमी गिरेवाल को दिए इंटरव्यू में दूसरी शादी को लेकर ऐसा जवाब दिया कि शो की होस्ट का दिमाग हिल गया. रेखा से जब पूछा गया कि क्या वे दूसरी शादी के बारे में सोचती हैं. इसके जवाब में रेखा ने कहा कि किससे पुरुष से दूसरी शादी? इस पर शो की होस्ट सिमी कहती हैं कि हां, लेकिन क्या आप महिला से भी शादी का इरादा रखती हैं? रेखा का जवाब सुनकर होस्ट भी हैरान रह गईं.
दरअसल सिमी ग्रेवाल के लोकप्रिय चैट शो ‘रेंडीज़वस विद सिमी ग्रेवाल’ में रेखा ने दस्तक दी थी. इस शो में जब सिमी ने पूछा था कि क्या वह कभी दूसरी शादी पर विचार करेंगी? इस सवाल के जवाब पर रेखा ने अनोखा जवाब दिया. रेखा ने कहा कि क्या उनका मतलब किसी पुरुष से शादी करना है? सिमी एक्ट्रेस की इस तरह की प्रतिक्रिया से हैरान हो गईं.
इसके बाद उन्होंने भी अचरज भरी नजरों से देखा और फिर पूछा कि क्या आप किसी महिला से शादी करने के बारे में बात कर रही हैं. रेखा ने जवाब देते हुए कहा कि क्यों नहीं? मेरे मन में, मैं खुद से, अपने पेशे से और अपने प्रियजनों से शादी कर रही हूं. मैं एक अलग तरह की इंसान हूं. मेरे लिए ये सब इतना आसान नहीं है. 10 अक्टूबर 1954 को जन्मी रेखा अब तक 180 फिल्मों में अहम किरदार निभाए हैं. 70 और 80 के दशक तक टॉप एक्ट्रेस में शुमार रहीं रेखा अपने करियर से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहीं. अमिताभ बच्चन के साथ उनके प्यार के चर्चे आज भी फिल्मी गलियारों में सुनाई देते हैं.
रेखा ने अपने करियर में बीवी हो तो ऐसी (1988), खून भरी मांग (1988), घर (1978), सिलसिला (1981), उमराव जान (1981) जैसी कई शानदार फिल्में दी हैं. वैसे तो बॉलीवुड में रेखा के प्यार के चर्चे अफवाहों की शक्ल में तैरते ही रहे. लेकिन रेखा का अमिताभ बच्चन के साथ रिश्ता काफी लंबा चला. रेखा ने साल 1981 में आई फिल्म सिलसिला में अमिताभ बच्चन के साथ आखिरी बार स्क्रीन शेयर की थी. इसी फिल्म के बाद रेखा की आशिकी काफी सुर्खियों में रही है.