अवैध हथियार के साथ वांछित आरोपी को सीआईए प्रथम बहादुरगढ़ की टीम ने किया गिरफ्तार
बहादुरगढ़
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए जिला मेरठ उत्तर प्रदेश के मोस्ट वांटेड इनामी बदमाश को अवैध हथियार के साथ थाना आसौदा एरिया से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। जनवरी 2023 में थाना किठौर जिला मेरठ के एरिया में हुई लूटपाट व जानलेवा हमला करने की अलग-अलग मामलों में अति वांछित आरोपी को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस द्वारा 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व व डीएसपी श्री अरविंद दहिया के मार्गदर्शन में मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सीआईए प्रथम बहादुरगढ़ की टीम द्वारा उपरोक्त आरोपी को मुस्तैदी से कार्रवाई करके काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। पकड़े गए इनामी मोस्ट वांटेड के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डीएसपी श्री अरविंद दहिया ने बताया कि सीआईए प्रथम बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उपनिरीक्षक चांद राम की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार देशी पिस्तौल के साथ एक आरोपी को गांव मांडोठी के एरिया से काबू किया गया। उन्होंने बताया कि सीआईए की एक टीम द्वारा गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। विशेष रूप से अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा-निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए की टीम द्वारा अवैध हथियार के साथ थाना आसौदा क्षेत्र से एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई।
उन्होंने बताया कि सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उपनिरीक्षक चांद राम के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गांव मांडोठी एरिया में गश्त पर तैनात थी। टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को काबू किया। पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली गई तो मौका पर उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान पवन पुत्र करतार सिंह निवासी गांव दुल्हेड़ा जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कारवाही करते हुऐ थाना आसौदा में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में थाना किठौर जिला मेरठ क्षेत्र में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हथियारों के बल पर लूटपाट करने तथा जानलेवा हमला करने की अलग-अलग वारदातों का खुलासा किया। उपरोक्त आपराधिक मामलों में अति वांछित आरोपी पवन को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस द्वारा 25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी के खिलाफ एक अन्य आपराधिक मामला दिल्ली में भी दर्ज है। निरीक्षक जयवीर सिंह के नेतृत्व में सीआईए प्रथम बहादुरगढ़ की टीम द्वारा मांडोठी क्षेत्र से अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करके उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया जाएगा। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।