समाज कल्याण मंत्री ने दृष्टिहीन छात्रों को बांटें डेजी प्लेयर, दिव्यांग छात्रों की पढ़ाई में होगी मददगार

वाई-फाई इनेबल डेजी प्लेयर ई-बुक पढ़ने और पूरी तरह से बात करने वाली मशीन के रूप में काम करता है, जिससे दृष्टिहीन बच्चों को पढ़ाई में काफी सहायता मिलेगी – राज कुमार आनंद

 

नई दिल्ली, 22 मई, 2023* 

दिल्ली में दिव्यांग छात्रों के भविष्य को संवारने के लिए केजरीवाल सरकार लगातार काम कर रही है, इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के दृष्टिहीन बच्चों को मुफ्त में डेजी प्लेयर बांटें गए। दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद सोमवार को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फॉर ब्लाइंड बॉईज, सेवा कुटीर किंग्सवे कैंप पहुंचे और दिल्ली सरकार की तरफ से दृष्टिहीन छात्रों को वाई-फाई इनेबल डेजी प्लेयर बांटें। कार्यक्रम के दौरान समाज कल्याण विभाग की सचिव गरिमा गुप्ता, निदेशक अंजलि सहरावत, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फॉर ब्लाइंड बॉईज, सेवा कुटीर किंग्सवे कैंप के प्रधानाचार्य जे एल शर्मा व शिक्षकगण मौजूद रहे। 

इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार लगातार दिव्यांगजनों के हित में कार्य कर रही है और हमेशा उनके साथ खड़ी है। दिव्यांगजनों के लिए केजरीवाल सरकार एक बेहतर और नई योजना “सुगम्य सहायक योजना” लेकर आई है। जिसके अंतर्गत दिल्ली में पहली बार 20 प्रकार की विकलांगता के लिए कृत्रिम अंग और स्वचालित ट्राइसाइकिल जैसे तमाम उपकरण मुफ्त में देने का काम शुरू किया जा रहा है। 

*नेत्रहीन छात्रों की पढ़ाई में फायदेमंद साबित होगा डेजी प्लेयर*

समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने कहा कि वाई-फाई इनेबल डेजी प्लेयर दृष्टिहीन छात्रों की पढ़ाई में बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। यह डेजी प्लेयर ई-बुक रीडर और पूरी तरह बोलने वाले उपकरण के रूप में काम करता है। इसकी मदद से बच्चे क्लासरूम के पूरे लेक्चर को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में रिकॉर्ड कर सकते हैं जिसे वह बाद में पढ़ाई करते समय दोबारा भी सुन सकते हैं। इस उपकरण में 300 घंटे तक के लेक्चर की रिकॉर्डिंग को स्टोर किया जा सकता है। केवल इतना ही नहीं यह उपकरण हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं को भी पढ़कर नेत्रहीन बच्चों को सुनाएगा, जिससे छात्र किसी भी भाषा को आसानी से समझ सकेंगे। दिल्ली सरकार की कोशिश है कि आधुनिक उपकरणों की मदद से दृष्टिहीन दिव्यांग छात्रों को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। 

*केजरीवाल सरकार दिव्यांगजनों के सुख-दुःख में उनके साथ* 

वितरण कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने कहा कि दिव्यांग होना किसी के हाथ में नहीं होता, इसलिए कभी अपने अंदर हीनभावना न लाएं और हिम्मत रखें। अगर हिम्मत से पढ़ेंगे-सीखेंगे तो हर बच्चा सफलता की ऊंचाइयों पर जा सकता है। मंत्री राज कुमार आनंद ने जोर देकर कहा कि विकलांगता विकलांग में नहीं होती है बल्कि हमारे सिस्टम में होती है, क्योंकि हम उनके मुताबिक ढांचा मुहैया नहीं करा पाते हैं, अगर हम उनकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए ढांचा विकसित कर दें तो उनकी विकलांगता, विकलांगता नहीं रह जाएगी। मैं सभी दिव्यांगजनों को भरोजा दिलाता हूं कि केजरीवाल सरकार हमेशा आपके सुख-दुःख में आपके साथ खड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *