विशेष संवाददाता चिमन लाल
राष्ट्रीय एकीकरण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्ति, संस्थान व संगठन करें आवेदनः डीसी
झज्जर
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा देने के लिए भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा वर्ष 2025 के लिए गृह मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आगामी 31 जुलाई तक अवार्ड पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। डीसी ने राष्ट्रीय एकीकरण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं व संगठनों से नामांकन के लिए आह्वान किया। सरकार ने सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर यह पुरस्कार शुरू किया है। यह पुरस्कार विशिष्ट और प्रेरणादायक व्यक्तियों को पहचान प्रदान करता है, ताकि राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा दिया जा सके। साथ ही मजबूत और एकजुट भारत के महत्व पर बल दिया जा सके। सभी भारतीय नागरिक और संगठन इसके लिए पात्र हैं। नामांकन केवल आधिकारिक राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल: http://awards.gov.in के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। नामांकन विंडो 1 जून से 31 जुलाई 2025 तक खुली रहेगी। नामांकन में पोर्टल पर उपलब्ध प्रारूप के अनुसार सभी प्रासंगिक जानकारी शामिल होनी चाहिए।