शिक्षा से शैक्षणिक, सामाजिक,राजनैतिक और आर्थिक विकास सम्भव हो सकता है- आईएएस अमृतलाल मीणा
दिल्ली / मदन मोहन भास्कर । अखिल भारतीय जनजाति विकास संघ दिल्ली के तत्त्वावधान में वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएएस अमृतलाल मीणा रहे ।विशिष्ट अतिथियों में संस्था के अध्यक्ष आईएएस पीआर मीणा,आईएएस आरडी मीना, हॉस्टल निर्माण कमेटी के अध्यक्ष आईएएस जेपी मीणा,आईएएस कुलदीप पाकड़,आईएएस घनश्याम मीणा, डीसीपी आर पी मीना,संस्था के महासचिव हरिप्रसाद मीना, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरसहाय मीणा, ट्राइबल यूनिवर्सिटी अमरकंटक के प्रथम चांसलर सांवर मल झरवाल, आईआरएस बिजेंद्र कुमार मीना, आईआरएस देवप्रकाश मीणा, दिल्ली के दक्षिणी जिला के उपशिक्षा निदेशक सुरेश चंद मीना, यूनिवर्सिटी में प्रोफ़ेसर आरसी मीणा, गृह मंत्रालय के निदेशक रामचरण मीणा ,आईईएस बत्तू लाल मीना, रक्षा मंत्रालय के निदेशक दिलीप सिंह ,टी आर मीणा दिल्ली रहे।
सम्मान समारोह में। अतिथियों, सिविल सर्विस में सफल हुए अभ्यर्थियों, 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों एवं 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने वाले शिक्षकों एवं अन्य गतिविधियों में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों का माला व साफा पहनाकर एवं स्मृति चिह्न भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया।
संस्था के अध्यक्ष पी आर मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रावास का निर्माण तीन ब्लॉक में प्रस्तावित है । ब्लॉक ए और बी का निर्माण कार्य अक्टूबर 2023 तक पूरा होने की संभावना है। शेष निर्माण कार्य भी शीघ्रतिशीघ्र कराने की कोशिश की जाएगी । कार्यक्रम में बनवारी लाल ने भोजन व्यवस्था, एसीपी मदन मीना ने फोटो,वीडियो,साउंड सिस्टम, दिल्ली के शिक्षा विभाग के साउथ डिस्ट्रिक्ट के डिप्टी डायरेक्टर सुरेश चंद मीना ने स्मृति चिह्न एवं अन्य सामान ,राहुल मेंहदीरत्ता ने हरवर्ष की तरह स्टेज की व्यवस्था की। संस्था के फंड से कोई खर्चा नहीं किया गया।
मंच का संचालन सीनियर आईआरएस आर डी मीणा और सयुंक्त एस सी / एस टी टीचर्स यूनियन के महासचिव टी आर मीणा ने किया।
संस्था के पदाधिकारियों ने समाज के सभी कर्माचारियों, भामाशाहों, दानदाताओं से अपील की है कि सभी ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें। हॉस्टल निर्माण कमेटी के अध्यक्ष जे पी मीना ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान प्रकाश मीना, बनवारी मीना, जती सिंह मीना,रामनिवास मीना, संजय कुमार मीना, मुनिराज मीना,आर के मीना सहित हजारों की संख्या में मीणा समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।