विशेष संवाददाता चिमन लाल
रोहतक, झज्जर, सोनीपत व पानीपत के युवाओं के लिए होगी सेना भर्ती
रोहतक
स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक गौतम चौहान ने बताया कि अग्निपथ योजना तथा नियमित एंट्री के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण हेतु 25 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन पोर्टल खुला रहेगा। भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार सेना की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत रोहतक, झज्जर, सोनीपत और पानीपत जिला के युवा अग्निवीर जनरल डयूटी, अग्निवीर क्लर्क व स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास तथा अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास के लिए 25 अप्रैल तक सेना की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है। युवतियां अग्निवीर (महिला सेना पुलिस) के लिए आवेदन कर सकती है। नियमित एंट्री के तहत उम्मीदवार सैनिक नर्सिंग सहायक, सिपाही फार्मा, आरटी जेसीओ, हवलदार (एसएसी), हवलदार (एजुकेशन) के लिए आवेदन कर सकते है। यदि किसी युवा को पंजीकरण करने में किसी प्रकार की असुविधा हो रही है तो वे स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर समस्या का समाधान करवा सकते है।