अति वांछित बदमाशों व उनके सहयोग़ियों की धरपकड़ के लिए थाना सदर बहादुरगढ़ क्षेत्र में चलाया गया सर्च अभियान

डीएसपी अरविंद दहिया के नेतृत्व में जिला पुलिस की 13 टीमों ने की औचक छापेमारी

बहादुरगढ़

झज्जर पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए संदिग्ध एवं अजनबी व्यक्तियों की जांच के साथ साथ वांछित अपराधियों की धरपकड़ के उद्देश्य से विशेष कॉम्बिंग एवं सर्च अभियान चलाया गया। एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा स्थानीय पुलिस को वांछित दोषियों की धरपकड़ के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए डीएसपी अरविंद दहिया के नेतृत्व में पुलिस की 13 टीमों द्वारा थाना सदर बहादुरगढ़ क्षेत्र में औचक छापेमार कार्रवाई की गई। अभियान के तहत संदिग्ध शरारती तत्वों व संदिग्ध व्यक्तियों की जांच तथा विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित दोषियों को पकड़ने के लिए थाना सदर बहादुरगढ़ के इलाका में विशेष कॉम्बिंग एवं सर्च अभियान चलाया गया। सुबह 07:00 बजे शुरू हुए सर्च अभियान के दौरान अलग-अलग टारगेट पर रेड करते हुए संबंधित व्यक्तियों की पहचान के संबंध में जांच पड़ताल की गई। थाना प्रबंधक सदर बहादुरगढ़ निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस की 13 टीमों द्वारा 13 टारगेट निर्धारित करके औचक छापेमारी कार्रवाई की गई। पुलिस की अलग-अलग 13 की टीमों के महिला पुलिस कर्मचारियों सहित करीब 140 जवानों ने कार्रवाई करते हुए विशेष सर्च अभियान चलाया। जिनमें अभियान के तहत चिन्हित एरिया में घर घर जाकर महिला एवं पुरुष पुलिस जवानों द्वारा संदिग्ध की छानबीन की गई।
कॉम्बिंग एवं सर्च अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डीएसपी श्री अरविंद दहिया ने बताया कि बृहस्पतिवार को अलसुबह 7:00 से 1:30 बजे तक चलाए गए विशेष अभियान के 13 टारगेट निर्धारित करके पुलिस की अलग-अलग 13 टीमों द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। सर्च अभियान के तहत निर्धारित टारगेट पर पहुंचकर पुलिस के जवानों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। लोगों को संदिग्ध अजनबी एवं शरारती व अपराधिक किस्म के व्यक्तियों के संबंध में तुरंत पुलिस को सूचित करने बारे जागरूक किया गया। एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार पुलिस की टीमों द्वारा चलाए गए विशेष सर्च अभियान के दौरान अनेक संदिग्ध लोगों की सूची बनाई गई है। उन्होंने बताया कि झज्जर पुलिस द्वारा जिला के शहरी व ग्रामीण इलाकों में अपराधों की रोकथाम के साथ साथ आमजन को अपराध के प्रति सजग व जागरूक रहने तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया। आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, संदिग्ध असामाजिक शरारती तत्वों व अपराधियों की धरपकड़ तथा लोगों को अपराधिक प्रवृत्ति व संदिग्ध अजनबी की गतिविधियों बारे पुलिस को अवगत कराने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर विशेष सर्च अभियान चलाया गया। आमजन से अपील की जाती है कि आपके आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति रहता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। आदतन अपराधियों व दुष्चरित्र व्यक्तियों पर स्थानीय पुलिस द्वारा भी निगरानी रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *