माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद के हत्यारों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। यूपी पुलिस ने 3 हत्यारों को मौके से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद हत्यारे जय श्रीराम के नारे लगाने लग गए।
इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन हमलावरों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों के मुताबिक तीनों हमलावरों के नाम लवलेश तिवारी, सन्नी और अरुण मौर्य है। पुलिस कस्टडी में लेकर तीनों हमलावरों से पूछताछ की जा रही है। इसमें हमलावरों ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं।
अतीक अहमद और अशरफ अहमद के हत्यारे मीडिया कर्मियों के भेष में आए थे। मौका मिलते ही अतीक अहमद और अशरफ अहमद पर हमला कर दिया। ताबड़तोड़ कई गोलियां मारने के बाद हमलावर जय श्रीराम के नारे लगाने लग गए। हमलावरों को सरेंडर की मुद्रा में देखकर पुलिस ने तत्काल उन्हें काबू में कर लिया।
अब यूपी पुलिस ने हमलावरों के नाम उजागर किए हैं। अभी पुलिस की तरफ से 3 हमलावरों की पुष्टि की गई है। इनके नाम लवलेश तिवारी, सन्नी और अरुण मौर्य हैं। पुलिस अब हत्या के कारणों की जांच कर रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में हमला किया है। इसके अलावा हमलावर हत्या करने के बाद मौके से फरार क्यों नहीं हुए।