अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रयागराज में रूटिन चेकअप के लिए जाने के दौरान हत्यारों ने उनके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि यूपी में एक समय में अतीक अहमद का खौफ था.
अतीक अहमद उपर 101 केस दर्ज हैं. इसके साथ ही उनके भाई अशरफ के उपर 52 केस दर्ज हैं. अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के उपर 4 केस दर्ज हैं. यही नहीं अतीक अहमद के तीनों बेटे के उपर भी केस दर्ज हैं. अतीक के बेटे अली पर 6 केस, उमर पर 2 केस और असद पर 1 केस दर्ज है.