विशेष संवाददाता चिमन लाल
डॉ. बी. आर. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के 715 आवेदन अधूरे, 20 अप्रैल तक पूरा करने का मौका
झज्जर
डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग तथा विमुक्त जातियों के छात्रों के कल्याण के लिए छात्रवृति योजना चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि डॉ. बी. आर. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 अगस्त 2024 से 28 फरवरी 2025 तक आमंत्रित किए गए थे।
जिला कल्याण अधिकारी श्वेता शर्मा ने बताया कि उपायुक्त के दिशा-निर्देशन में जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा की गई समीक्षा में पाया गया कि डॉ. बी. आर. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के कुल आवेदनों में से 715 छात्रों के आवेदन पत्र अधूरे हैं। जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा छात्रों को सूचित किया गया है कि जिन छात्रों ने उक्त योजना के लिए आवेदन किया है, वे अपने अधूरे आवेदन पत्रों को विभाग की वेबसाइट schemes.haryanascbc.gov.in पर जाकर 20 अप्रैल तक शीघ्र पूरा करें। ऐसा न करने पर उनके आवेदन पत्र को अस्वीकार कर दिया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्वयं छात्र की होगी।
जिला कल्याण अधिकारी ने छात्रों से अपील की है कि वे समय रहते अपने दस्तावेजों को ऑनलाइन पोर्टल पर पूर्ण कर लें ताकि उनकी छात्रवृत्ति प्रक्रिया बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ सके। अधिक जानकारी के लिए झज्जर जिला कल्याण कार्यालय से दूरभाष नंबर 01251-254779 पर संपर्क किया जा सकता है।