बेरी
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अनाज मंडी से गेहूं चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना बेरी के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी शहर बेरी सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि अनाज मंडी बेरी से 50 किलो गेहूं से भरा कट्टा चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि राजेश निवासी बुसाना जिला सोनीपत हाल अनाज मंडी बेरी ने शिकायत देते हुए बताया कि गेहूं के सीजन के कारण अनाज मंडी में गेहूं का भंडारण पड़ा हुआ है। उसने 26 मई 2023 को देखा कि दो लड़के उसके गेहूं के भंडारण से 50 किलो का कट्टा भरकर जा रहे हैं। उसने अपने साथी की सहायता से दोनो को पकड़ कर लिया। स्थानीय पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों व्यक्तियों को काबू किया। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया।
उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार उपरोक्त मामले की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए चौकी में तैनात मुख्य सिपाही संदीप कुमार की पुलिस टीम द्वारा दो आरोपियों को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों से मौका पर चोरी शुदा 50 किलो गेहूं से भरा एक कट्टा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नवीन व प्रवीण दोनो निवासी बेरी के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनो आरोपियों को अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेशानुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।