अपहरण व छीना झपटी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

बहादुरगढ़

पुलिस एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अपरहण व छीना झपटी के मामले में काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। थाना सदर बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चौकी एचएल सिटी बहादुरगढ़ की टीम द्वारा अपरहण व छीना झपटी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी एचएल सिटी बहादुरगढ़ सहायक उप निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि अपरहण व छीना झपटी के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि सोनू निवासी गाल्मपुर जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश ने शिकायत देते हुए बताया कि वह अपनी गाड़ी को बेचकर दूसरी गाड़ी लेना चाहता था। कुछ दिन पहले मेरी दोस्ती ललित निवासी सिदीपुर लोवा के साथ हुई थी। ललित मोटरसाइकिल पर आया और उससे बात करने लगा। उसी दौरान दो तीन आदमी एक गाड़ी में आए और उसके साथ मार पिटाई शुरू कर दी। उसके बीस हजार रुपये भी छीन लिए। उसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में डालकर एक प्रॉपर्टीज के ऑफिस में ले गए। वहां पर उसके साथ मारपीट की और बंदी बनाकर रखा। उन्होंने उसे अपने घर से पांच लाख रुपये मंगवाने के लिए कहा। उसने अपने घर वालों से संदीप के अकाउंट में रुपये भी डलवाए हैं। एक दिन जब गेट खुला हुआ था तो वह मोका पाकर वहां से भाग आया। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ में आरोपियों खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा मामले की गहनता से छानबीन करने तथा वांछित आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए अपरहण व छीना झपटी के उपरोक्त मामले में एक आरोपी को काबू किया गया।
उन्होंने बताया कि चौकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अपहरण व छीना झपटी के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान ललित निवासी सिदीपुर जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *