अफीम-हेरोइन का दिल्ली में इंटरनेशनल सिंडिकेट,40 करोड़ का नशीला पदार्थ जब्त,पुलिस ने 3 को पकड़ा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस की स्पेशल सेल ने अंतराष्ट्रीय नारकोटिक सिंडिकेट का भंडाफोड़ कर दिया है। यह सिंडिकेट हेरोइन और अफीम की तस्करी में शामिल था।

इनके पास से बड़ी तादाद में हेरोइन और अफीम मिली है। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 40 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस ड्रग कार्टेल से जुड़े तीन सदस्यों को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार भी किया है। बताया जा रहा है कि नशे का यह सामान मणिपुर से लाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि नशे की इस बड़ी खेप को दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों में ठिकाने लगाने की तैयारी थी। लेकिन उससे पहले दिल्ली पुलिस ने नशे की इस खेप को जब्त कर लिया है।

याद दिला दें कि इसी महीने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राष्ट्रीय राजधानी में ड्रग्स तस्करी से जुड़े एक अन्य अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया था। उस वक्त यह जानकारी शामिल आई थी कि स्पेशल सेल ने अपनी छापेारी में 14 किलोग्राम से ज्यादा मेथाक्वलोन बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने एक कार भी जब्त की थी।

इसी महीने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राष्ट्रीय राजधानी में ड्रग्स तस्करी से जुड़े एक अन्य अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया था। उस वक्त यह जानकारी शामिल आई थी कि स्पेशल सेल ने अपनी छापेारी में 14 किलोग्राम से ज्यादा मेथाक्वलोन बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने एक कार भी जब्त की थी।

कहा जा रहा था कि इस कार का इस्तेमाल नशे की खेप को लाने और ले जाने के लिए किया जा रहा था। पुलिस ने 3 अफ्रीकी नागरिकों को इस कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया था। यह भी जानकारी सामने आई थी कि ड्रग्स को ग्रेटर नोएडा के एक मकान में स्टोर कर रखा जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *