बहादुरगढ़
झज्जर पुलिस के नशा विरुद्ध अभियान के तहत अवैध शराब बेचने वालो पर कार्रवाई लगातार जारी है। इसी अभियान के तहत झज्जर पुलिस की दो अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को अवैध शराब के साथ काबू किया गया।मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक आसौदा निरीक्षक मनोज ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में नशीले पदार्थों के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही प्रवीण की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि हिमांशु नाम का लड़का बहादुरगढ़ रोहतक रोड पर बने एक होटल के पास से अवैध शराब बेचने का धंधा करता है। इस गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना की पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को रोहतक बहादुरगढ़ रोड के पास बने एक होटल के नजदीक कमरे पर पहुंचे तो वहां पर एक व्यक्ति दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा जिसको मौके पर ही काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौके पर तलाशी ली गई तो उससे अवैध देशी शराब की 9 बोतल,23 अध्धे,81 पव्वे व अंग्रेजी शराब की 2 बोतल 10 अध्धे,22पव्वे बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी की पहचान हिमांशु निवासी उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई।
वही थाना आसौदा के के अंतर्गत पुलिस चौकी मांडोठी में तैनात मुख्य सिपाही विक्रम की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दीपक निवासी छारा को लक्ष्मी भट्ठा के पास बनी परचून की दुकान से अवैध शराब बेचते हुए काबू किया गया। काबू किए गए आरोपी से अवैध देसी शराब की तीन बोतल,2अध्धे व अंग्रेजी शराब की तीन बोतल बरामद हुई। अवैध शराब के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत थाना आसौदा में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।