विशेष संवाददाता चिमन लाल
03 किलो 28 ग्राम चरस व 13.10 ग्राम अफ़ीम बरामद
रोहतक
रोहतक पुलिस की टीम ने अलग-अलग स्थानों से दो युवको को नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियो से 03 किलो 28 ग्राम चरस व 13.10 ग्राम अफ़ीम बरामद हुआ है। आरोपियो के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग-अलग अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई हैं। प्रभारी एएनसी स्टाफ़ ने बताया कि स.उप.नि संदीप के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम अर्बन एस्टेट एरिया मे गश्त मे मौजूद थी। दौराने गश्त एक युवक को शक के आधार पर काबू किया गया। युवक की पहचान नरेश निवासी ककराना के रुप मे हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर युवक के पास से 3 किलो 28 ग्राम चरस बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।
प्रभारी थाना पुरानी सब्ज़ी मंडी ने बताया कि स.उप.नि सुनील के नेतृत्व में पुलिस टीम राधे राधे पार्क के पास गश्त मे मौजूद थी। दौराने गश्त आकाश निवासी बाबरा मौहल्ला को काबू किया गया। नियमानुसार तलाशी लेने पर युवक के पास से 13.10 ग्राम अफ़ीम बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया।