अलग-अलग स्थानों से सट्टा खाईवाली करते दो आरोपी काबू

बहादुरगढ़

झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते दो आरोपीयों को काबू किया गया। आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही संजय कुमार की टीम द्वारा एक आरोपी बिजेंद्र निवासी लाईनपार बहादुरगढ़ को सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से मौका पर 5750 रूपए नगद व सट्टा पर्चियां बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में अपराधिक मामला दर्ज किया गया।
वही थाना लाईनपार बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही सचिन कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को निजामपुर रोड लाईनपार बहादुरगढ़ के एरिया से सट्टा खाईवाली करते हुए काबू किया। पकड़े गए पकड़े गये आरोपी की पहचान मोहम्मद आलम निवासी जेजे कॉलोनी बवाना दिल्ली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से सट्टा पर्ची सहित 950 रूपके नगद बरामद हुए। सट्टा खाईवाली करते पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए उपरोक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *