विशेष संवाददाता चिमन लाल
14 बोतल, 30 अध्धे व 103 पव्वे शराब बरामद
रोहतक
रोहतक पुलिस की टीम ने नगर निगम चुनाव को मध्यनजर रखते हुये अलग-2 स्थानो से दो युवको को अवैध शराब के साथ काबू किया है। युवको के पास से 14 बोतल, 30 अध्धे व 103 पव्वे शराब बरामद हुई है। आरोपियो के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अलग-2 अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई है। प्रभारी थाना शहर रोहतक उप.नि. राजकुमार ने बताया कि पीएसआई मंदीप के नेतृत्व मे पुलिस टीम गश्त पर थी। दौराने गश्त सूचना के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए हिसार रोड नेहरु कॉलोनी के पास से युवक को शक के आधार पर काबू किया गया। युवक की पहचान अजीत निवासी इन्द्रा कॉलोनी के तौर पर हुई। युवक के पास से 12 बोतल, 22 अध्धे व 62 पव्वे शराब बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ अभियोग संख्या 93/2025 अंकित किया गया।
उन्होंने बताया कि मुख्य सिपाही प्रवीण के नेतृत्व मे पुलिस चौकी किला रोड की टीम ने प्रताप मौहल्ला से मनोज निवासी प्रताप मौहल्ला को अवैध शराब सहित काबू किया गया। युवक के पास से 2 बोतल, 8 अध्धे व 41 पव्वे शराब बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ अभियोग संखिया 50/2025 अंकित कर कार्यवाही की गई।