बहादुरगढ़
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की 300 पेटियों के साथ एक आरोपी को काबू किया गया है। मुस्तैदी से तैनात सीआईए टू बहादुरगढ़ की एक टीम ने बहादुरगढ़ शहर के एरिया से अवैध शराब की पेटियों से भरी एक अशोक लेलैंड टेंपो के साथ तस्करी के एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक विवेक ने बताया कि थाना शहर बहादुरगढ़ एरिया में मुस्तैदी से तैनात पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को अवैध शराब की 300 पेटीयो के साथ काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि शराब के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एक आरोपी को शराब की 300 पेटीयो को अवैध रूप से दिल्ली ले जाते हुए बहादुरगढ़ शहर के एरिया से काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है।
उन्होंने बताया कि सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही रविंदर कुमार की पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अशोक लेलैंड टेंपो में अवैध शराब भरकर नयागांव की तरफ से मेला ग्राउंड होते हुए दिल्ली की तरफ जाएगा। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मेला ग्राउंड अंबेडकर स्टेडियम बहादुरगढ़ के पास बादली रोड पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान अशोक लीलैंड टेंपो पर विशेष निगरानी रखी गई। कुछ समय के पश्चात एक अशोक लेलैंड टेंपो आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस पार्टी ने टेंपो को रुकवा कर चेक किया तो उस में एक व्यक्ति बैठा हुआ था। मौका पर गाड़ी को चैक किया गया तो उसमें शराब की पेटियां भरी हुई मिली। शराब की पेटियों के संबंध में मौका पर गाड़ी चालक कोई लाइसेंस परमिट नहीं दिखा पाया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से अशोक लेलैंड टेंपो में रखी हुई देशी शराब के पव्वों की 300 पेटियां बरामद हुई। अवैध शराब के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान शिवम निवासी निहाल विहार दिल्ली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।