झज्जर
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। थाना बेरी की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ एक आरोपी को काबु किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बेरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री वसीम अकरम आईपीएस द्वारा जिला में अवैध शराब रखने वाले दोषियों को पकड़ने के संबंध में विशेष रुप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। जिनके तहत मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए थाना की एक टीम द्वारा अवैध शराब के साथ एक आरोपी को काबू किया गया।
उन्होंने बताया कि थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम थाना के एरिया में तैनात थी। मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि मोहन निवासी गोच्छी जिला झज्जर अवैध शराब का काम करता है। गुप्त सूचना के आधार पर करके एक व्यक्ति को गांव गोच्छी के एरिया से काबू किया गया। मौके पर तलाशी ली गई तो उस के कब्जे से 14 बोतल देसी शराब बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत थाना बेरी में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी मोहन निवासी गोच्छी जिला झज्जर के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।