बहादुरगढ़
झज्जर पुलिस की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता से कार्यवाही करते हुए एक एसेंट गाड़ी सहित एक आरोपी को अवैध शराब के साथ काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में नशीले पदार्थों के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही आशीष कुमार की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गाड़ी सहित अवैध शराब के साथ काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मुस्तकीम निवासी उत्तर प्रदेश हाल साखौंल बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। गिरफ्त में आए आरोपी के कब्जे से देसी शराब की 40 पेटी पव्वे और 10 पेटी बियर की बरामद हुई। बिना किसी लाइसेंस परमिट के अवैध शराब से भरी गाड़ी को दिल्ली ले जाने की फिराक में खड़े आरोपी को गांव साखोल बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।