झज्जर
झज्जर पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को अवैध शराब के साथ काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबन्धक माछरौली निरीक्षक प्रकाश चंद्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला में नशीले पदार्थों के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए काहडी रोड पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति माछरोली से आता हुआ दिखाई दिया, जो पुलिस पार्टी को देख कर मौके पर स्कूटी को छोड़कर भाग गया। जब स्कूटी को चैक किया गया तो उसके पायदान पर रखे एक कट्टे में 12 देशी शराब की बोतलें बरामद हुई। पुलिस पार्टी द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को माछरौली से काबू कर लिया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मनजीत निवासी काहडी के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना माछरौली में आबकारी अधिनियम के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।