बहादुरगढ़
झज्जर पुलिस की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में वांछित एक उद्धघोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपी को माननीय अदालत द्वारा उदघोषित आरोपी घोषित किया गया था। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक जयवीर ने बताया कि अपराधिक मामले वांछित एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वांछित एवं उदघोषित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर श्री वसीम अकरम द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिया गए थे। एसपी के निर्देशों की पालना करते हुए एक उद्घोषित आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई।
उन्होंने बताया कि सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उपनिरीक्षक शमशेर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को झज्जर रोड बहादुरगढ़ के एरिया से काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुमित उर्फ दूधिया निवासी सौलधा जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में दर्ज अलग-अलग अपराधिक मामलो में वांछित आरोपी था। आरोपी को माननीय अदालत बहादुरगढ़ द्वारा उदघोषित आरोपी घोषित किया गया था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।