विशेष संवाददाता चिमन लाल
आरोपियों पर पहले भी कई आपराधिक मामले हैं दर्ज
बहादुरगढ़
एंटी व्हीकल थैफ्ट झज्जर की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जानकारी देते हुए एंटी व्हीकल थैफ्ट प्रभारी निरीक्षक जमील खान ने बताया कि एंटी व्हीकल थैफ्ट झज्जर की पुलिस टीम थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में मौजूद थी । पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो नौजवान लड़के अवैध हथियार लिए हुए सिविल अस्पताल से कबीर बस्ती जाने वाली गली में खड़े है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एंटी व्हीकल थैफ्ट में तैनात सिपाही धीरेंद्र की टीम मौके पर पहुंची तो दोनों लड़के पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। जिन्हें पुलिस टीम ने काबू करके शक कि बिनाह पर उनकी तलाशी ली तो पकड़े गए दोनों आरोपियों से तीन अवैध पिस्तौल और 11 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रमेश निवासी नजफगढ़ दिल्ली और आदित्य निवासी बादली के तौर पर की गई। जांच में सामने आया कि आरोपी आदित्य पर पहले भी जानलेवा हमला करने, अवैध शराब, हथियार के बल पर छीना-झपटी करने के आपराधिक मामले थाना बादली में दर्ज हैं। वही दूसरे आरोपी रमेश पर दिल्ली और गुरुग्राम में जानलेवा हमला और अवैध हथियार के अपराधिक मामले दर्ज हैं।आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में शस्त्र अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया। जिस पर आगामी कार्रवाई करते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट में तैनात मुख्य सिपाही मनदीप की पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया। माननीय अदालत के आदेशानुसार दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।