पौधारोपण के पश्चात निरीक्षण करते हुए आईजी श्री राकेश कुमार आर्य ने लिया डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की व्यवस्थाओ का जायजा
झज्जर
बुधवार को विशेष रूप से डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन झज्जर पहुंचे रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश कुमार आर्य का पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन ने पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए स्वागत किया। पर्यावरण संरक्षण को मद्देनजर रखते हुए डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन झज्जर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश कुमार आर्य ने स्कूल प्रांगण में पौधारोपण करके स्कूल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन व स्कूल प्रिंसिपल संतोष तिवारी व अन्य मौजूद रहे। पौधारोपण करते हुए आईजी श्री राकेश कुमार आर्य ने कहा कि हमे प्राकृतिक संसाधनों व पेड़ों की रक्षा सुरक्षा करने के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। पेड़ पौधे हमें शुद्ध वायु देते है। पौधें मनुष्यों के साथ -साथ सभी जीवों के जीने का भी सहारा भी हैं। बिना पेड़ों के पृथ्वी पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखना हम सभी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अधिकाधिक पौधे लगाने की आवश्यकता है। पौधारोपण करने के साथ-साथ पौधों को बचाए रखने के लिए उनकी उचित देखभाल व समय-समय पर सिंचाई भी आवश्यक रूप से की जानी चाहिये। पेड़ों की अन्धाधुंध कटाई व पेड़ो की कमी के कारण अनेक तरह की प्राकृतिक आपदायें पृथ्वी पर विनाश मचा सकती हैं। प्राकृतिक आपदाओं तथा पर्यावरण प्रदूषण के कारण होने वाली परेशानियों को रोकने के लिए हमे ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। इस अवसर पर पौधारोपण करते हुए एसपी डॉ अर्पित जैन ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के मद्देनजर प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक पौधा लगाने व उसकी बच्चों की तरह भलीभांति देखभाल व सुरक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने पर्यावरण सुरक्षा के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का आवाहन किया। उन्होंने सभी पुलिस जवानों तथा डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के स्टाफ से एक-एक पौधा लगाने तथा उनकी भली भांति देखभाल करने का आह्वान किया।
पौधारोपण के पश्चात आईजी श्री राकेश कुमार आर्य ने स्कूल के भवन का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भवन का बारीकी से निरीक्षण करते हुए उन्होंने स्कूल में विद्यार्थियों की सुविधा एवं सुरक्षा के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए। पुलिस लाइन झज्जर में स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को दी जाने वाली शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के पश्चात डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की स्थानीय मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज रोहतक श्री राकेश कुमार आर्य आईपीएस की अध्यक्षता में स्कूल प्रांगण में आयोजित की गई। विशेष रुप से आयोजित मीटिंग में एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस, कमेटी के सचिव एवं प्रिंसिपल डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल झज्जर संतोष तिवारी व अन्य शामिल हुए। मीटिंग में भविष्य की योजनाओं के मद्देनजर स्कूल से संबंधित अनेक विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। मीटिंग में स्कूल में विद्यार्थियों को अच्छी एवं गुणात्मक शिक्षा देने के लिए सुशिक्षित अध्यापकों सहित अन्य स्टाफ के चयन बारे आवश्यक दिशा-निर्देश किए गए। जानकारी देते हुए कमेटी के सेक्रेटरी एवं स्कूल के प्रिंसिपल संतोष तिवारी ने बताया कि आज की मीटिंग में स्कूल के स्टाफ चयन एवं शैक्षणिक कार्य से संबंधित विचार-विमर्श किया गया। स्कूल में शैक्षणिक स्टाफ के रिक्त स्थानों को भरने के लिए निर्धारित प्रक्रियाओं पालन करते हुए स्टाफ के चयन का निर्णय लिया गया। स्कूल की भविष्य की योजनाओं के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया।