झज्जर
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एट गुढ़ा में आगामी 28 फरवरी (शुक्रवार) को अप्रेंटिसशिप/रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। संस्थान के प्रधानाचार्य एवं जिला नोडल अधिकारी जीतपाल ने बताया कि इस रोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित निजी कंपनियां भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि यह रोजगार मेला विशेष रूप से आईटीआई पास छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किया जा रहा है, जो अप्रेंटिसशिप करना चाहते हैं या रोजगार की तलाश में हैं। मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का इंटरव्यू और रिटन टेस्ट लिया जाएगा। जो छात्र-छात्राएं बेहतर प्रदर्शन करेंगे, उन्हें संबंधित कंपनियों में अप्रेंटिसशिप या रोजगार का अवसर मिलेगा। रोजगार मेले में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को निर्देश दिया गया है कि वे बायोडाटा, चार पासपोर्ट साइज फोटो, अप्रेंटिसशिप के लिए स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन नंबर, बैंक विवरण व पासबुक की कॉपी, फाइनल ईयर की मार्कशीट और शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल व फोटोकॉपी साथ लेकर आएं। रोजगार व अप्रेंटिसशिप हासिल करने के इस अवसर का लाभ उठाने के लिए रोजगार मेले का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।