झज्जर
झज्जर पुलिस द्वारा वांछित बदमाशों व उनके सहयोगी की धरपकड़ के अतिरिक्त युवाओं को नशे की गिरफ्त में आने से बचाने के लिए नशे के धंधे में संलिप्त एवं आपराधिक प्रवृति के लोगों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने को मध्येनजर रखते हुए थाना दुजाना क्षेत्र में विशेष कांम्बिंग एवं सर्च अभियान चलाया गया। शुक्रवार को झज्जर पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष सर्च अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार झज्जर पुलिस द्वारा थाना दुजाना के एरिया में अलग-अलग स्थानों पर रेड करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के संबंध में जांच पड़ताल की गई। थाना प्रबंधक दुजाना निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस की 16 टीमों द्वारा 16 टारगेट निर्धारित करके औचक छापेमार कार्रवाई की गई। पुलिस की अलग-अलग 16 टीमों में महिला पुलिस कर्मचारियों सहित करीब 96 जवानों ने औचक कार्रवाई करते हुए विशेष सर्च अभियान चलाया। यह सर्च अभियान सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक चला। इस अभियान के तहत गांव दुजाना, बहराणा, खेड़ी खुम्मार, खातीवास, डीघल, भंम्भेवा, मदाना कला, गुड्डा व गिरावड़ में अलग अलग टारगेट पर जाकर पुलिस जवानों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की छानबीन की गई। पुलिस टीमों द्वारा थाना दुजाना क्षेत्र के अंतर्गत उपरोक्त गांवो
मे निर्धारित टारगेट पर छापेमारी की गई। छापामारी के दौरान पुलिस की टीमों द्वारा एक मोबाइल फोन व चार आधार कार्ड बरामद किए गए।