झज्जर
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गुप्त सुचना पर ततपरता से कारवाई करते हुए अलग-अलग आपराधिक मामलों में वांछित तीन बेलजम्पर आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की गई है। पकड़े गए वांछित आरोपी अदालत से जमानत मिलने के बाद निर्धारित तिथि व समय पर अदालत में हाजिर ना होकर लगातार फरार चल रहा था। जानकारी देते हुए थाना दुजाना के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी डीघल सहायक उप निरीक्षक सज्जन सिंह ने बताया कि अपराधों की रोकथाम के लिए कड़ी सतर्कता एवम निगरानी रखने तथा अपराधिक मामलों में वांछित उद्घोषित एवं बेलजम्पर आरोपियों व पैरोल जम्पर तथा अतिवांछित अपराधियो को पकड़ने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश किये गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए झज्जर पुलिस द्वारा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के तहत मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए थाना दुजाना के अंतर्गत पुलिस चौकी डीघल की एक पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग मामलों में वांछित तीन आरोपियों को काबू किया गया। पुलिस डीघल में तैनात मुख्य सिपाही युद्धवीर सिंह व जोगिंदर सिंह की टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों से अपराधिक मामलों में वांछित तीन बेल जंपर आरोपियों को काबू किया गया। उपरोक्त पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता से कार्रवाई करते हुए थाना बेरी में वर्ष 2018 में दर्ज लड़ाई झगड़ा व मारपीट के अपराधिक मामले में वांछित एक बेल जंपर आरोपी गोपीचंद निवासी गौच्छी तथा थाना बेरी में वर्ष 2018 में दर्ज चोरी के मामले में वांछित एक बेल जंपर आरोपी प्रदीप निवासी गौच्छी को काबू करने में सफलता हासिल की गई। वही वर्ष 2021 में थाना दुजाना में दर्ज आबकारी अधिनियम के मामले में वांछित एक बेलजम्पर आरोपी विक्रम निवासी गांव मदाना कलां को उपरोक्त टीम द्वारा काबू किया गया। अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए उपरोक्त बेल जंपर आरोपियो के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए तीनों को अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार गौच्छी निवासी दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।