आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और पटेल नगर के वार्ड नंबर 86 से पार्षद शैली ओबेरॉय दिल्ली की नई मेयर चुनी गई हैं। शैली ओबेरॉय ने अपनी प्रतिद्वंद्वी रेखा गुप्ता को 34 वोटों से हराया है।
शैली ओबेरॉय के दिल्ली की मेयर बनते ही सदन ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा। बता दें, दिल्ली एमसीडी चुनाव के लगभग डेढ़ महीने बाद आज मेयर का चुनाव हुआ था, जिसमें शैली ओबेरॉय ने जीत दर्ज कराई।
दिल्ली एमसीडी पर पिछले 15 सालों से काबिज BJP को आम आदमी पार्टी (AAP) की शैली ओबेरॉय ने सत्ता से बेदखल कर दिया है। शैली ओबेरॉय ने अपनी प्रतिद्वंद्वी रेखा गुप्ता को 34 वोटों से हराया है। शैली ओबेरॉय को 150 वोट मिले है तो वहीं, भाजपा उम्मीदवार रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले है। आपको बता दें कि भाजपा नेता रेखा गुप्ता दिल्ली के शालीमार बाग वॉर्ड 56 से पार्षद है। रेखा गुप्ता अपने कॉलेज के दिनों से ही बीजेपी से जुड़ी हुई हैं और वह 1996 से 1997 के बीच दिल्ली विश्विद्यालय छात्र संघ (DUSU) की महासचिव भी रही हैं।
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शैली ओबेरॉय की जीत पर बधाई दी। इस दौरान ट्वीट करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा,
गुंडे हार गये, जनता जीत गयी।
दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर से आभार।
AAP की पहली मेयर शैली ओबेरॉय को भी बहुत बहुत बधाई।
शैली की जीत पर बोले केजरीवाल जनता की हुई जीत
आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शैली ओबेरॉय को जीत की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा,
गुंडे हार गए, जनता जीत गई। दिल्ली नगर निगम में आज दिल्ली की जनता की जीत हुई और गुंडागर्दी की हार। शैली ओबेरॉय के मेयर चुने जाने पर दिल्ली की जनता को बधाई।