नई दिल्ली,21 जुलाई,भारतीय मजदूर संघ के गौरवपूर्ण 70 वर्ष पूर्ण 23 जुलाई 2025 को इंदिरा गांधी स्टेडियम में, के.डी यादव कुश्ती हॉल में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परम पूजनीय सरसंघचालक डॉ. मोहनरावजी भागवत मुख्य अतिथि रहेंगे. इसकी जानकारी भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष हिरन्मय पंड्याजी ने भा.म.स दिल्ली द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में दी.
श्री पांडेया जी ने यह भी बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के नाते भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख भाई मंडाविया होंगे. उन्होंने आगे बताया कि भारतीय मजदूर संघ की यात्रा 23 जुलाई 1955 को भोपाल में प्रारंभ हुई थी. इस उपलक्ष्य में 23 जुलाई 2024 भोपाल से ही 70 वर्ष कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
श्री पांडेया जी ने कहा कि भा.म.स केवल (PAY-PERK-PROMOTION) वेतन-भत्ता-पदौन्नती के लिए संघर्ष नहीं बल्कि अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों को भी स्वीकार करता है इसलिए भा.म.स. तीन विषयों पर्यावरण -सामाजिक – समरसता एवं स्वदेशी पर पहले से ही काम कर रहा था इस अवसर पर दो नए विषय कुटुंब- प्रबोधन और नागरिक -कर्तव्य को अपनी कार्यपद्धति में शामिल किया गया और इन पांचो विषयों पर अगस्त से ही पांच मास तक लगातार जिला स्तर पर अपने सदस्यों एवं समाज के व्याख्यानमाला आयोजित कर व्यापक जन जागरण आयोजित किया.
दिसंबर माह से व्यापक श्रमिक संपर्क किया गया, फरवरी-मार्च २०२५ मास में जिला स्तर पर महिला एवं युवा सम्मेलन आयोजित किए गए जिसमें महिला युवाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी हुई. उन्होंने यह भी बताया की देशभर में भारतीय मजदूर संघ संबंधित यूनियनों का व्यापक स्तर पर विस्तार किया और नई यूनियनों का गठन किया गया ।
उन्होंने बताया की इस अवसर पर डायरेक्टर इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन (भारत) ,वी.वी गिरी नेशनल लेबर इंस्टीट्यूट के अधिकारी , श्रम मंत्रालय के अधिकारी ,मुख्य श्रम आयुक्त के अधिकारी , संसद सदस्य , अन्य श्रम संघटनो के वरिष्ठ नेता आदि भाग लेंगे l विभिन्न संस्थाओं के नियोक्ता प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया की इस अवसर पर भा .म. संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता, श्रीमती गीता गोखले ,(मुंबई) , श्री हंसू भाई दवे ,(राजकोट ), श्री सामा बलरेड्डी ,(हैदराबाद) ,श्री वसंत पिम्प्लापुरे , (नागपुर), श्री अमरनाथ डोगरा, (दिल्ली), सरदार करतार सिंह राठौर , (पंजाब) , हाजी अख्तर हुसैन , (बुलंदशहर ,उत्तर प्रदेश ) , श्री महेश पाठक ,( रेलवे दिल्ली ) और अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओ का सम्मान किया जायेगा l
विशेष लॉन्च और प्रस्तुतियाँ भी होंगी, जैसे कि कार्यकर्ता डेटा एप्लिकेशन, कुशल कार्यकर्ता डेटा प्रबंधन और बेहतर आंतरिक संवाद के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म का परिचय।
इसके अतिरिक्त, भारतीय मजदूर संघ की पिछले सात दशकों की विरासत और उपलब्धियों को संक्षिप्त लेकिन प्रभावशाली ऑडियो-विजुअल के माध्यम से दर्शाने वाली एक तीन मिनट की डॉक्युमेंट्री फिल्म प्रस्तुत की जाएगी।
साप्ताहिक ‘ऑर्गनाइज़र’ के विशेष अंक का विमोचन भी इस अवसर पर किया जाएगा।
देशभर से भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष – महामंत्री, महासंघों के अध्यक्ष – महामंत्री, विस्तारित कार्यसमिति के सदस्य व दिल्ली एवं एनसीआर के हजारों कर्मचारी भाग लेंगे. कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे प्रारंभ होगा.
*इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में BMS के स्वर्णिम 70 वर्ष के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परम पूजनीय सरसंघचालक डॉ. मोहनरावजी भागवत
