दिल्ली के दो अस्पतालों को रविवार 12 मई को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। दिल्ली अग्निशमन विभाग ने कहा कि उन्हें बुराड़ी और मंगोलपुरी के दो अस्पतालों में बम की धमकी के बारे में शिकायतें मिलीं थी।विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें दिल्ली के बुराड़ी सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल से फोन आए। इस मामले की जांच चल रही है।
इससे पहले एक मई को दिल्ली के लगभग 100 स्कूलों, नोएडा के दो और लखनऊ के एक स्कूल में बम होने की धमकी दी गई थी, जो बाद में अफवाह निकली। रूसी ईमेल सेवा का उपयोग करके स्कूलों को धमकियाँ भेजी गईं थी।
दिल्ली पुलिस ने कहा था कि उन सभी स्कूलों की गहन जांच की थी जहाँ बम की धमकी मिली थी और कुछ नहीं मिला। दिल्ली पुलिस (अपराध) के स्पेशल सीपी रविंदर यादव ने कहा कि कुछ अस्पतालों को भी 30 अप्रैल को इसी तरह के ईमेल मिले थे।
दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की द्वारका और वसंत कुंज इकाइयां, पूर्वी मयूर विहार में मदर मैरी स्कूल, संस्कृति स्कूल, पुष्प विहार में एमिटी स्कूल और दक्षिण पश्चिम दिल्ली में डीएवी स्कूल उन 100 स्कूलों में शामिल थे जिन्हें धमकी मिली थी। नोएडा में डीपीएस और एपीजे स्कूल को भी ऐसी ही धमकियां मिलीं थी। अब अस्पतालों में बम मिलने की धमकी के बाद पुलिस जांच में जुट गई है और असलियत का पता लगाने की कोशिश कर रही है।