बहादुरगढ़
थाना आसौदा के अंतर्गत पुलिस चौकी मांडोठी की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस चौकी प्रभारी मांडोठी सहायक उप निरीक्षक रणदीप ने बताया कि चौकी की एक टीम द्वारा दो आरोपियों को ई-रिक्शा चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए दो आरोपियों को काबू किया गया है। चौकी में तैनात मुख्य सिपाही विक्रम की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कर्मवीर व राजकुमार निवासी दुजाना अपने साथियों के साथ मिलकर ई रिक्शा चोरी करते हैं और चोरी की हुई ई-रिक्शा की बैटरी उतार कर उनको बेचते हैं। उपरोक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बेरी बहादुरगढ़ रोड गांव छारा बाईपास पर नाकाबंदी की गई। कुछ समय बाद गांव छारा की तरफ से एक ई रिक्शा को पीछे से मोटरसाइकिल चालक धक्का लगाकर आता हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस पार्टी ने रोक कर उसके कागज मांगे तो राजकुमार व कर्मवीर कोई कागज नहीं दिखा पाए। जिस पर दोनों आरोपियों को पुलिस पार्टी द्वारा काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि यह ई-रिक्शा उन्होंने पीजीआई रोहतक से चोरी की है। जिस संबंध में थाना पीजीआई रोहतक में मुकदमा दर्ज है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कर्मवीर व राजकुमार दोनो निवासी दुजाना के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ बताया कि दोनों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रोहतक के एरिया से कई ई-रिक्शा चोरी की है। चुराई हुई रिक्शा की बैटरी निकाल कर उनको बेच देते हैं। पकड़े गए आरोपियों से चोरी की आठ वारदातों का खुलासा हुआ। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी शुदा 07 ई रिक्शा बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनो को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।