आरोपी कंपनी में ही करता था कार्य, आरोपी दो दिन के पुलिस रिमांड पर
विशेष संवाददाता चिमन लाल
बहादुरगढ़
थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चौकी सेक्टर 16/ 17 की पुलिस टीम ने ई रिक्शा बनाने वाली कंपनी से बैटरी चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी सेक्टर 16 /17 उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि ओमप्रकाश निवासी ओमेक्स सिटी बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि उसने सेक्टर 16 बहादुरगढ़ में एक कंपनी कर रखी है जिसमें ई रिक्शा बनाई जाती है। 8 जनवरी 2025 को उसने अप्रैल महीने से अब तक का रिकॉर्ड चेक किया तो उसमे 102 बैटरी कम मिली। उसे शक है कि यह बैटरियां कंपनी के कर्मचारियों द्वारा ही चुराई गई हैं। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में चोरी का आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि चौकी की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रभाकर निवासी शाहपुर उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पुछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।