बहादुरगढ़
झज्जर यातायात पुलिस में तैनात उप निरीक्षक सतीश कुमार को सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के दौरान उनकी उत्कृष्ट एवं सराहनीय ड्यूटी को मद्देनजर रखते हुए केंद्रीय मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया है। दिनाक 6/4/23/ से 14/5 /23 तक चरण स्पर्श फाऊडेशन द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर डिजिटल क्विज करवाई गई थी। इस जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होने व बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों बारे जागरूक करने में चरणस्पर्श सस्था का सहयेगा करने वालो को डा० अम्बेडकर इंटरनेशनल सैन्टर जनपथ दिल्ली मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित किया गया। उपरोक्त क्विज प्रतियोगिता में शामिल होने, बच्चों को जागरूक करने व सराहनीय योगदान करने पर झज्जर यातायात पुलिस में तैनात उप निरीक्षक सतीश कुमार को भी सम्मानित किया गया। झज्जर पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आमजन को यातायात नियमों बारे जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के दौरान सराहनीय कार्य करने पर श्री नितिन गडकरी परिवहन एवम राजमार्ग मंत्री भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर संस्था के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने पर झज्जर के पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा उपनिरीक्षक सतीश कुमार को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी गई।