विशेष संवाददाता चिमन लाल
शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा सम्पन्न करवाने के लिए जिला में स्थित 23 परीक्षा केन्द्रो के आसपास धारा 163 का सख्ती से किया जाएगा पालन
झज्जर
जिला में 30/31 जुलाई को एचटेट परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पुलिस आयुक्त डॉ राजश्री सिंह ने सभी थाना प्रबंधक और चौकी प्रभारियों को परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जिला में 30/31 जुलाई बुधवार और वीरवार को आयोजित होने वाली एचटेट परीक्षा के लिए झज्जर जिले में कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। दो डीसीपी, दो एसीपी सहित करीब 600 पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इस दौरान परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 163 लगाई गई है जिसकी पालना सख्ती से करवाने के निर्देश दिए गए हैं। जिले भर में 12 नाके लगाए गए हैं, जहाँ तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने और सभी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस आयुक्त राजश्री सिंह ने स्पष्ट रूप से आदेश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों के अंदर केवल ड्यूटी पर तैनात स्टाफ और परीक्षार्थियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। किसी भी अन्य व्यक्ति को केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली जाएगी, जिसके लिए एचएचएमडी और फ्रिस्किंग टीम को तैनात किया गया है। पुलिस कर्मियों को वाकी-टाकी से लैस किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की सूचना को तुरंत अधिकारियों तक पहुंचाया जा सके। पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों और थाना प्रबंधकों को अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं ताकि परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।
पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी स्टाफ और पुलिस स्टाफ के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही, परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर आने पर भी पाबंदी रहेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों के आस-पास सभी फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। इसके आलावा एचटेट एग्जाम दौरान यातायात को सुचारू रूप से चलाने के नाके लगाए गए हैं। इसके अलावा मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक जवानों की तैनाती भी की गई है। पुलिस आयुक्त ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर लगातार गश्त करते रहेगे और पीसीआर व राइडर टीमों को भी परीक्षा केंद्रों के आसपास निरंतर गश्त करने के लिए कहा गया है। उन्होंने परीक्षा के दौरान सभी दुकानदारों से अपील की है कि परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास अपनी फोटो स्टेट व स्टेशनरी की दुकान बंद रखे, साथ ही उन्होंने सभी होटल, गेस्ट हाउस संचालक व आमजन से भी अपील की है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तुरंत इसकी सूचना डायल 112 या संबंधित पुलिस थाना या चौकी में तुरंत दें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।