एटीएम बदलकर 50 हजार रुपये की ठगी करने के मामले का दूसरा आरोपी गिरफ्तार

वरिष्ठ पत्रकार चिमन लाल

आरोपी से 15 हजार रुपये व वारदात मे प्रय़ुक्त मोटरसाइकिल बरामद

रोहतक

एटीएम बदलकर 50 हजार रुपये की ठगी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए रोहतक पुलिस की एक टीम ने वारदात मे शामिल रहे दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। एवीटी स्टाफ रोहतक के प्रभारी निरीक्षक अनेश कुमार ने बताया कि भरत कॉलोनी निवासी जिले सिंह की शिकायत के आधार पर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जाँच में सामने आया कि दिनांक 21.05.2024 को सांय करीब 6:30 बजे शीला बाईपस के पास स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पैसे निकलवाने के लिये गया हुआ थी। एटीएम से रुपये निकलवाने के दौरान दो युवक मौजूद थे। युवको ने जिलेसिंह को एटीएम कार्ड बदलकर दे दिया। युवको ने एटीएम कार्ड से जिलेसिंह के खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिये। उपरोक्त मामले की जांच पड़ताल करते हुए मुख्य सिपाही लोकेश कुमार की टीम द्वारा एक आरोपी राजू निवासी कैथल हाल इन्द्रा कॉलोनी हॉसी को गिरफ्तार किया गया। वारदात मे शामिल रहे एक आरोपी राकेश को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जाँच मे सामने आया के आरोपी मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने की वारदात को अंजाम देते है। आरोपी से 15 हजार रुपये व वारदात मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आरोपियो ने इसके अलावा रोहतक मे दो व जींद मे एक एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने की वारदात को अंजाम दिया हुआ है। आरोपी को पेश अदालत किया गया है। मामले की जांच पड़ताल की कार्यवाही जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *