एनएच 152 डी पर गाडी से 2 क्विंटल 51 किलो डोडा चुरा पोस्त बरामद

विशेष संवाददाता चिमन लाल

रोहतक

रोहतक पुलिस की थाना कलानौर की टीम ने एनएच 152 डी पर गाडी से 2 क्विंटल 51 किलो 100 ग्राम डोडा चुरा पोस्त बरामद किया है। अज्ञात आरोपियो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित किया गया हैं। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। प्रभारी थाना कलानौर निरीक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि स.उप.नि. त्रिलोचन के नेतृत्व मे पुलिस टीम खरैडी मोड कलानौर के पास गश्त मे मौजूद थी। दौराने गश्त सूचना मिली की गाडी नम्बर आरजे29सीए2657 जो काफी देर से एनएच 152 डी रोड कलानौर महम साइड नजदीक खरैडी टोल के पास गाडी खडी है जिसमे नशीला पदार्थ भरा हुआ है। सूचना पर तुंरत कार्यवाही करते हुये पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। गाडी अनलॉक मिली। नियमानुसार गाडी की तलाशी लेने पर गाडी से 19 प्लास्टिक के कट्टे बरामद हुये। कट्टों से कुल 2 क्विंटल 51 किलो 100 ग्राम डोडा चुरा पोस्त बरामद हुआ। अज्ञात आरोपियो के खिलाफ थाना कलानौर मे अभियोग संख्या 97/2025 अंकित कर किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपियो को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *