आमजन के किसी भी तरह के कार्य को लंबित ना रखने बारे दिए आवश्यक दिशा निर्देश
झज्जर
शुक्रवार को झज्जर के पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने जिला पुलिस कार्यालय झज्जर में स्थित शाखा प्रभारियों की बैठक ली। लघु सचिवालय झज्जर में आयोजित बैठक के दौरान जिला पुलिस कार्यालय की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने तथा किसी भी कार्य को अनावश्यक तौर से लंबित ना रखने के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। मीटिंग मे पुलिस अधीक्षक महोदय ने कार्यालय में तैनात शाखा प्रभारियों व अन्य कर्मचारियों की कार्यकुशलता के संबंध में जायजा लेते हुए सभी को कार्यालय में ड्यूटी संबंधी आवश्यक हिदायतें दी। उन्होंने कहा कि कार्यालय के सभी कार्य नियमानुसार तत्परता से पूर्ण किए जाएं। कोई भी कार्य अनावश्यक रूप से लंबित ना रखा जाए।
बैठक में एसपी डॉ अर्पित जैन ने सभी ब्रांच प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला पुलिस कार्यालय में साफ-सफाई एवं स्वच्छता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। साफ-सफाई के मामले में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस ब्रांच प्रभारी की जो जिम्मेवारी है, वह उसे पूरी तन्मयता से पूर्ण करें। आमजन के पुलिस से संबंधित कार्यों अथवा जनहित के कार्यों को वरीयता देते हुए अविलंब उन पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए। बैठक में एसपी डॉक्टर अर्पित जैन आईपीएस की मुख्य मौजूदगी में जिला पुलिस कार्यालय में तैनात ब्रांच प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।