झज्जर
थाना साइबरक्राइम झज्जर की एक टीम द्वारा एक आरोपी को धोखाधड़ी के मामले में काबु करने में सफलता हासिल की गई है। थाना प्रबन्धक साइबरक्राइम झज्जर निरीक्षक सतीश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि एक महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि उसने गूगल पर पार्ट टाइम जॉब के लिए सर्च किया था। उसके बाद गूगल पर अमेजॉन प्रो नाम की साइट ओपन हो गई। जिस पर क्लिक करते ही व्हाट्सएप पर हेलो का मैसेज आया। उन्होंने उसे घर से काम करके हर रोज आठ हजार रुपए कमाने का लालच दिया। प्रलोभन में आकर उसने उनके दिए गए अकाउंट में 17 ट्रांजैक्शन करके 494800 रूपए भेज दिए। उन्होंने उसके साथ धोखाधड़ी की है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों खिलाफ साइबरक्राइम थाना झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन धोखाधड़ी के उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा मामले की गहनता से छानबीन करने तथा मामले के वांछित आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी के उपरोक्त मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने गहनता से कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी के उपरोक्त मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मनीष पुत्र उदयलाल निवासी फतेहनगर उदयपुर राजस्थान के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में षड्यंत्र के तहत झांसा देकर ऑनलाइन ठगी के उपरोक्त मामले के संबंध में खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।