विशेष संवाददाता चिमन लाल
रोहतक
रोहतक पुलिस की टीम ने 25 हजार रुपये की ठगी की वारदात मे शामिल रहे दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। प्रभारी थाना बहु अकबरपुर निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि गद्दी खेडी निवासी प्रेम की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि युवक ने कॉल करके प्रेम को प्रेम के नाम से बोलकर हालचाल पूछने लगा। प्रेम को युवक की आवाज अपने दोस्त जैसी लगी। युवक ने कहा कि वह उसके खाते मे 25 हजार रुपये भेज रहा है। उसने कहा कि उसके दोस्त अस्पताल मे है उसको 25 हजार रुपये की जरुरत है। प्रेम ने उनके कहे अनुसार अलग-2 ट्रांजैक्शन करके कुल 25 हजार रुपये डाल दिये। प्रेम ने अपना खाता चैक किया तो युवक द्वारा डाले गये 25 हजार रुपये नही आये। युवक ने दोबार फोन कर कहा कि उसने गलती से 25 हजार रुपये औऱ भेज दिये इन्हे वापिस भेज दे। प्रेम के बेटे को शक हुआ की उसके साथ धोखाधडी हुई है। मामले की जांच स.उप.नि. विकास द्वारा अमल मे लाई गई। दौराने जांच दिनांक 21.08.2025 को आरोपी शरनदीप निवासी अमृतसर, पंजाब को गिरफ्तार किया गया है। वारदात मे शामिल रहे आरोपी भुपेन्द्र को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी शरनदीप ने 4 हजार रुपये मे भुपेन्द्र का खाता खरीद लिया। आरोपी शरनदीप ने भुपेन्द्र के खाता मे अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा लिया। शरनदीप भुपेन्द्र के खाते को फ्रॉड की राशि के लिये प्रयोग करने लगा। भुपेन्द्र शरनदीप के पडोसी गांव का रहने वाला है। आरोपी को पेश अदालत किया गया। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।