एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार थाना बेरी के अंतर्गत संभावित स्थानों पर की गई रेड
झज्जर:
आपराधिक गतिविधियों में लिप्त तथा जघन्य किस्म के विभिन्न आपराधिक मामलों में अतिवांछित बदमाश व उसके सहयोगियो की धरपकड़ के लिए झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा अनेक संभावित स्थानों पर रेड की गई। अति वांछित बदमाशों की धरपकड़ के लिए शनिवार की अलसुबह से शुरू हुए ऑपरेशन सर्च के तहत पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जेल से बाहर आए हुए आदतन अपराधियों के घरों व अन्य संभावित स्थानों पर औचक छापेमार कार्रवाई की गई। रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश कुमार आर्य के आदेशानुसार जिला झज्जर की विशेष रूप से गठित की गई पुलिस टीमों द्वारा चिन्हित स्थानों पर औचक छापेमारी कार्यवाही की गई। औचक छापेमारी कार्यवाही में झज्जर पुलिस की 10 विशेष छापामार टीमों का गठन किया गया। विशेष रेडिंग पार्टियों का नेतृत्व डीएसपी बेरी नरेश कुमार द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार चलाए गए विशेष अभियान ‘ऑपरेशन सर्च’ के तहत झज्जर पुलिस की 10 टीमों द्वारा थाना बेरी के अंतर्गत चिन्हित स्थानों पर बदमाशों की तलाश के लिए संभावित स्थानों पर औचक छापामार कार्रवाई की गई।
थाना प्रबंधक बेरी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सर्च के तहत औचक छापेमारी के लिए पुलिस की 10 छापेमार टीमों का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के लिए पुलिस पार्टियों के टारगेट निर्धारित किए गए। टारगेट पर रेड पर जाने से पूर्व थाना बेरी में सभी छापामार टीमों के जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जवानों को कड़ी हिदायत देते हुए विशेष सावधानी रखने बारे निर्देश दिए गए। विशेष रुप से गठित टीमों द्वारा छापेमारी के दौरान संभावित स्थानों पर अनेक संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई। जमानत पर जेल से बाहर आए हुए आदतन अपराधियों व संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के लिए अभियान चलाया गया। शनिवार की सुबह 06:00 बजे शुरू हुए सर्च अभियान के दौरान चिन्हित करके करीब 10 टारगेट पर 08 से 10 घंटे रेड करते हुए अति वांछित बदमाशों की धरपकड़ के संबंध में जांच पड़ताल की गई। अभियान के तहत थाना बेरी के अंतर्गत चिन्हित किए गए घरो पर जाकर पुलिस जवानों द्वारा गहनता से छानबीन की गई। औचक छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से बदमाशों की संभावित जानकारी से संबंधित मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, पहचान पत्र व अन्य कागजात बरामद हुए हैं। विभिन्न स्थानों से बरामद उपरोक्त मोबाइल फोन व अन्य कागजात की पुलिस की विशेषज्ञ टीम द्वारा गहन जांच की जाएगी। बदमाशों की तलाश के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापामार कार्रवाई लगातार जारी है। कार्रवाई के दौरान लोगों को संदिग्ध आपराधिक किस्म के व्यक्तियों के संबंध में तुरंत पुलिस को सूचित करने बारे कहा गया। आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित अतिवांछित दोषियों की धरपकड़ के लिए भविष्य में भी समय-समय पर इस प्रकार की औचक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।