केजरीवाल सरकार के आईआईआईटी, दिल्ली में आज से स्कूली बच्चों के लिए हुई स्पेशल समर कैम्प की शुरुआत

स्पेशल समर कैंप में बच्चों को एस्ट्रोनोमी,एप्लाइड साइंस,आर्ट,स्पोर्ट्स,लाइफ स्किल्स आदि के फील्ड में पढ़ाई के साथ-साथ  मस्ती का भी मौका मिलेगा-उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी

*एप्लाइड साइंस*- इस साल का मॉड्यूल साइंटिफिक फैक्ट्स और कॉन्सेप्ट्स के प्रयोगों पर फोकस करेगा|  इसका उद्देश्य स्टूडेंट्स में क्रिटिकल एंड क्रिएटिव साइंटिफिक थिंकिंग डेवलप करना है| साथ ही स्टूडेंट्स के हैंड्स ऑन एक्सपीरियंस के लिए ईसीई लैब्स में प्रैक्टिकल सेशन का आयोजन किया जायेगा| 

 *एस्ट्रोनोमी*- एस्ट्रोनोमी को समर कैंप में इस साल ही शामिल किया गया है| छात्रों के लिए इसे रोचक बनाने के लिए कॉन्सेप्ट्स को बहुत ही मनोरंजक तरीके से कवर किया जायेगा| और छात्रों को सोलर-सिस्टम आकाशगंगाओं, ब्लैक होल सहित खगोलिय परिघटनाओं से परिचित करवाया जायेगा| 

*एनालिटिकल रीजिनिंग-* इस मॉड्यूल को भी समर कैंप में इसी साल शामिल किया गया है| इसमें छात्रों को किसी जटिल सवाल को छोटे भागों में तोड़कर उसका हल निकालना सिखाया जाता है| इसके माध्यम से छात्रों में क्रिटिकल थिंकिंग, किसी इनफार्मेशन के बीच पैटर्न, कनेक्शन और रिलेशनशिप की पहचान करने की क्षमता विकसित करेंगे। ये कौशल छात्रों को साइंस, इंजीनियरिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समस्याओं को हल करने में मदद करेगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *