केजरीवाल सरकार 115 करोड़ रुपए से दिल्ली के गांवों का करेगी कायाकल्प

विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता हुई दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड की बैठक में गांवों से जुड़ी 167 नई परियोजनाओं को मिली मंजूरी

दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में सोमवार को दिल्ली के गांवों के विकास कार्याें को गति देने को लेकर दिल्ली सचिवालय में ग्राम विकास बोर्ड की मीटिंग हुई। इस दौरान दिल्ली के गांवों में विकास सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने 167 नई योजनाओं को मंजूरी दी। इसके तहत सड़कों, नालियों, जल निकायों, सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान, खेल मैदान आदि से जुड़े विकास कार्य किए जाएंगे। दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में 115.52 करोड़ रुपए के लागत से विकास कार्य किए जाएंगे। बोर्ड मीटिंग के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को ग्राम विकास की परियोजनाओं को तय समय सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए गए।

दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड की बैठक में सदस्यों ने लंबित और नए प्रस्तावों का मामला उठाया। इसके बाद विकास मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के गांवों में विकास सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड का गठन किया था। इस बैठक में दिल्ली के गांवों के विकास के लिए 115.52 करोड़ रुपए की 167 नई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इसके तहत दिल्ली के सभी गांवों में बेहतर सुख-सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा। साथ ही, बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को ग्राम विकास से जुड़ी परियोजनाओं के काम को समय सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए गए।  

विकास मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सरकार शहरी क्षेत्रों में रहने वाले दिल्ली के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। विकास विभाग से जुड़े इन विकास कार्यों को सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग, एमसीडी सहित अन्य सरकारी विभागों के माध्यम से किया जा रहा है।

*- ग्राम विकास परियोजना के कार्य-*

– दिल्ली के गांवों में संपर्क सड़कों और ग्रामीण सड़कों का निर्माण  

– तालाबों व जलाशयों का विकास 

– गावों में सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान, खेल मैदान, व्यायाम शाला, लाइब्रेरी का विकास 

– जल निकासी संरचनाओं का निर्माण 

– चौपालों, बारात घर, सामुदायिक केंद्र आदि का निर्माण और मरम्मत का कार्य 

– पेयजल सुविधा, स्ट्रीट लाइट आदि जैसे अन्य आवश्यकता आधारित कार्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *