फिल्म के निर्माता कंवर पाल सिंह सह निर्माता इंदिरा अहलावत और फिल्म के निर्देशक सुधीश कुमार शर्मा जी है।
इस फिल्म की हीरोइन मेघा सक्सेना ओर हीरो विकास गिरी अन्य कलाकारों में मनोज बक्शी, जौली भाटिया, गिरीश थापर, राजा हर्षवर्धन ओम दत्त राजपूत है।
कैमरामैन अशोक कुमार पांडा है।
एडीटर भी सुधीश कुमार शर्मा है। और एसोसिएट एडिटर नागेंद्र शर्मा है।
इस फिल्म का म्यूजिक B4U के माध्यम से रिलीज हुआ है । फिल्म का संगीत दिया है काशी रिचर्ड ने।
आप सभी अपने पास के सिनेमाघरो मै फिल्म को देखकर मेरढ के प्रोडुसर का हौसला बढाए ।