झज्जर
जिला में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिए गंभीरता से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आपराधिक गिरोह के बदमाशों की धरपकड़ व उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन ने झज्जर के तीनों सीआईए प्रभारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर में आयोजित बैठक में एसपी डॉ अर्पित जैन ने सीआईए प्रभारियों को योजना बनाकर व आपसी समन्वय स्थापित करके औचक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में जघन्य अपराधों के दोषियों व क्रिमिनल्स गैंग्स के बदमाशों को पकड़ने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में अपराध, कानून एवं व्यवस्था व आपराधिक गिरोह से संबंधित विषयों की समीक्षा की गई। बैठक में इस अवसर पर एसपी डॉक्टर अर्पित जैन की मुख्य मौजूदगी में सीआईए प्रभारी झज्जर निरीक्षक सोमवीर सिंह, सीआईए टू बहादुरगढ के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, सीआईए प्रथम बहादुरगढ के प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह , एंटी नारकोटिक् सैल झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार मौजूद रहे। मीटिंग के दौरान अपराधियों व आपराधिक गिरोह की गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा पुलिस द्वारा बदमाशों को पकड़ने बारे विस्तृत विचार विमर्श किया गया। मीटिंग में स्थानीय एवं विशेष प्रावधानों के तहत आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम करना, मोस्टवांटेड तथा आपराधिक गिरोह के बदमाशों की धरपकड़ के लिए की गई कार्यवाही इत्यादि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का आपस में तालमेल रखना तथा सूचनाओं का आदान प्रदान करना अत्यंत आवश्यक है। बदमाशों को पकड़ने के लिए तालमेल बनाकर औचक छापामार कार्रवाई की जाए। अपराधियों का सहयोग व साथ देने वाले लोगों को पता लगा कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करें, ताकि कानून व्यवस्था एवं शांति बनी रहे।